रामपुर। विधि संवाददाता, सितम्बर 22 -- समाजवादी पार्टीू की वरिष्ठ नेता आजम खां की रिहाई के लिए परवाना जारी हो गया है। सोमवार की शाम लूट-डकैती और धोखाधड़ी में सजायाफ्ता आजम खां के खिलाफ दायर 19 मामलों में परवाना और जारी हो गया। इस तरह से 72 मामलों में रिहाई का परवाना सीतापुर जेल पहुंच चुका है। इससे जेल में बंद आजम खां की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। माना जा रहा है कि कोई कानूनी अड़चन नहीं आयी तो आजम खां मंगलवार की सुबह सलाखों से बाहर आ जाएंगे। आजम खां 23 महीनों से जेल के अंदर हैं। पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें एक के बाद एक दो मामलों में जमानत देकर रिहाई का रास्ता साफ किया था। आजम को पहले डूंगरपुर प्रकरण में 10 साल की सजा हुई थी। इसमें उनकी जमानत हाईकोर्ट से मंजूर हो चुकी थी। आजम खां ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट का आदेश ए...