रामपुर, नवम्बर 26 -- यूपी की योगी सरकार प्रदेश की जेलों को सुधारने और वहां बंद कैदियों को लेकर लगातार नई योजनाएं बना रही है। इसी कड़ी में अब रामपुर की उस जेल को लेकर भी नई योजना आई है जिसमें समाजवादी पार्टी के महासचिव आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम बंद हैं। यहां रखे गए कैदियों और बंदियों की मानसिक सेहत को दुरुस्त रखने का इंतजाम किया जा रहा है। सभी बंदी अब रोजना दो घंटे सुबह और दो घंटे शाम कम्युनिटी रेडियो परवाज का प्रसारण सुनेंगे। इस पर दिसंबर माह से प्रेरणादायी संदेश सुनाए जाने लगेंगे। पिछली बार आजम और अब्दुल्ला को सजा के बाद कुछ दिन ही इस जेल में रखा जा सका था। आधी रात आजम को सीतापुर और अब्दुल्ला को हरदोई भेज दिया गया था। इस बार जेल से शिफ्ट के लिए अदालत की इजाजत जरूरी हो गई है। परवाज कम्युनिटी रेडियो एयर एफएम की फ्रिक्वेंसी पर बंदि...