रामपुर, नवम्बर 10 -- सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने रविवार देर रात आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं आजम खां के धुर विरोधी फैसल खां लाला से उनके बरेली गेट स्थित कार्यालय पर मिले। इस दौरान करीब दो घंटे तक दोनों नेताओं में वार्ता हुई। सपा सांसद मोहिब्बुल्ला रविवार की रात आम आदमी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर पहुंचे और फैसल लाला से मुलाकात की। लगभग दो घंटे तक चली इस मुलाकात के दौरान दोनो ही नेताओं ने आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत रणनीति पर चर्चा की। सांसद मोहिबुल्ला नदवी ने कहा कि रामपुर को वर्षों तक व्यक्तिगत राजनीति और परिवारवाद के नाम पर पीछे धकेला गया है। अब समय आ गया है कि रामपुर में नई राजनीति और जवाबदेही की संस्कृति स्थापित की जाए। प्रदेश प्रवक्ता फैसल खां लाला ने कहा कि रामपुर को सिर्फ भाषणों और नारों से नहीं, बल्कि ज...