रामपुर, अक्टूबर 10 -- सपा नेता आजम खां के रोजाना के तंज पर गुरुवार को सांसद मोहिब्बुल्ला नदवी ने पटलवार करते हुए कहा कि उनके (आजम के) जानने-न-जानने से मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे 25 लाख की आबादी की नुमाइंदगी के लिए जनता ने चुना है, वह जानती है, मेरी यह खुशनसीबी है। एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में रामपुर के सांसद मोहिब्बुल्ला नदवी ने कहा कि मेरी शराफत को कमजोरी न समझ जाए। मैं बुजुर्गों की इज्जत करता हूं, और सभी को करनी भी चाहिए लेकिन, यह भी है हर किसी को अपनी कमियों में सुधार लाना चाहिए, उन्हें भी सुधरने की जरूरत है। सांसद ने कहा कि मैंने लगातार मिलने की कोशिश की। ईद वाले दिन मैं मिलने गया, मैसेज कराया लेकिन, कोई जवाब नहीं आया। जेल से आजम खां के आने के बाद भी मिलने की कोशिश की लेकिन, रिस्पांस नहीं दिया गया। फिर मैं क्या करता। रही ब...