रामपुर, नवम्बर 19 -- सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां के जेल जाने के बाद उनकी सुरक्षा एक बार फिर हटा ली गई है। सुरक्षा में लगे पुलिस के गनर और गार्ड वापस पुलिस लाइन पहुंच गए हैं। मालूम हो कि सपा नेता आजम खां को 2022-23 में वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी। अक्तूबर 2023 को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट से धोखाधड़ी में सजा होने के बाद आजम खां को जेल भेज दिया गया था, लिहाजा उनकी सुरक्षा हटा ली गई थी। हाईकोर्ट के आदेश पर 23 सितंबर 2025 को जब आजम खां सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा होकर रामपुर लौटे तो उनकी सुरक्षा को एक बार फिर बहाल कर दिया गया। इस सुरक्षा पर भी आजम ने खूब टिप्पणी की थी। एक बार तो आजम ने कुछ गनर वापस भी कर दिए थे लेकिन, प्रशासन ने सुरक्षा नहीं हटाई। वहीं, सोमवार को एक बार फिर आजम खां को एक केस में बेटे समेत दोषी करार द...