रामपुर, सितम्बर 11 -- लूट-डकैती और धोखाधड़ी में सजायाफ्ता सपा नेता आजम खां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीतापुर जेल से कोर्ट में पेश हुए। यहां बुधवार को शत्रु संपत्ति प्रकरण में सुनवाई हुई। जिसमें कलेक्ट्रेट कर्मी मोहम्मद फरीद ने आजम के खिलाफ बयान दर्ज कराए। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने उनसे जिरह की। उनकी गवाही पूरी हो गई है। वर्ष 2019 में अजीमनगर थाने में आजम खां समेत कई लोगों के खिलाफ शत्रु संपत्ति कब्जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है। बुधवार को केस में सुनवाई के लिए आजम खां वीसी से कोर्ट में पेश हुए। यहां अभियोजन पक्ष ने कलेक्ट्रेट से अभिलेखापाल मोहम्मद फरीद को कोर्ट में पेश किया। जहां मोहम्मद फरीद की गवाही हुई। उनसे बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने जिरह की। जो पूरी हो गई है। अब इस केस में 24...