रामपुर, सितम्बर 25 -- सपा नेता आजम खां के खिलाफ दर्ज मुकदमे में अभियोजन पक्ष ने बुधवार को एक गवाह कोर्ट में पेश किया। जिसके बयान दर्ज करा गए। जिरह के लिए तीन अक्तूबर की तारीख मुकर्रर की गई है। मालूम हो कि सपा नेता आजम खां के खिलाफ गवाह को धमकाने का मुकदमा गंज कोतवाली में पूर्व में वादी अबरार ने दर्ज कराया था। जिसमें बाद विवेचना पुलिस आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर चुकी है। इस केस का ट्रायल एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रहा है। बुधवार को केस में सुनवाई थी। जिसमें अभियोजन पक्ष की ओर से गवाह तनवीर उर्फ गुड्डू को पेश किया गया। जहां गवाह ने बयान दर्ज कराए। आजम के अधिवक्ता ने आजम के कोर्ट में पेश नहीं होने के चलते हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र दिया, साथ ही अभियोजन के गवाह से जिरह की, जो पूरी नहीं हो सकी। कोर्ट में अब इस केस में तीन अक्तूबर को सुनव...