रामपुर, सितम्बर 20 -- सीतापुर जेल में बंद पूर्व मंत्री और सपा नेता आजम के करीबियों में शुमार सपा के प्रदेश सचिव एवं रामपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार को तगड़ा झटका लगा है। प्रशासन ने नैनीताल हाईवे स्थित कोठी पर शनिवार सुबह बुलडोजर चलाया। इस दौरान कोठी का मुख्यद्वार और एक बाउंड्रीवाल ध्वस्त कर दी गई। प्रशासन के मुताबिक यह निर्माण सरकारी जमीन पर था। सपा नेता और आसपास के लोग इस कार्रवाई का हल्का विरोध भी करते रहे। हाईवे पर भीड़ जमा हो गई थी, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को विशेष प्रयास करने पड़े। डीएम के निर्देश पर जिलेभर में अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चल रही है। इसी क्रम में शनिवार को नगर पालिका और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम, सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के साथ, जेसीबी लेकर सुबह नैनीताल हाईवे पहुंची। टीम ने अतिक्रमण के दायरे में आने वा...