नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान आज सीतापुर जेल से रिहा हो रहे हैं। इसके पहले सीतापुर में पुलिस अलर्ट पर है। इस बीच खबर है कि पुलिस ने आजम खान को लेने के लिए आए समर्थकों की करीब 15 कारों का चालान काट दिया है। बताया जा रहा है कि नो पार्किंग जोन में गाड़ियों के होने के चलते चालान किया गया है। जेल के आसपास के इलाकों में पुलिस धारा 144 लागू होने की जानकारी देते हुए लोगों से गाड़ियां खड़ी न करने और भीड़ न जुटाने की अपील करती भी नजर आई। उधर, आजम खान को लेने के लिए सुबह से ही समर्थक सीतापुर जेल पहुंच रहे हैं। उनके दोनों बेटे अब्दुल्ला आजम और अदीब आजम भी सीतापुर पहुंच चुके हैं। मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा भी पहुंची हैं। कहा जा रहा है आजम खान की रिहाई सुबह सात बजे ही हो जानी थी लेकिन चालान न भरा होने...