रामपुर, नवम्बर 18 -- सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां की अर्जी पर अदालत मंगलवार को सुनवाई करेगी। कोर्ट ने इस संबंध में रिपोर्ट तलब कर ली है। मालूम हो कि सोमवार को धोखाधड़ी के केस में सात साल की सजा से दंडित किए जाने के बाद सपा नेता आजम खां ने कोर्ट में अर्जी दी थी कि हम जनप्रतिनिधि रहे हैं, हमें जेल मैनुवल के हिसाब से ए ग्रेड की बैरक में रखा जाए। इस मामले में कोर्ट ने जेल प्रशासन से रिपोर्ट तलब की थी। मंगलवार को कोर्ट इस पर सुनवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...