नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सपा नेता आजम खान और कानपुर के इरफान सोलंकी रिहा हुए हैं दोष मुक्त नहीं। आजम और इरफान सोलंकी फिलहाल जमानत पर हैं। देश की न्यायपालिका पर हम सभी को विश्वास है। न्यायपालिका जो भी निर्णय लेगी वह उचित होगा। न्याय व्यवस्था पर सभी को भरोसा करना भी चाहिए। भूपेंद्र चौधरी ने ये बातें मुरादाबाद में पत्रकारों से बातचीत में कहीं। भूपेंद्र चौधरी लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर पहुंचे थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का देश ...