रामपुर, अक्टूबर 14 -- रामपुर। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दर्ज दो पैनकार्ड मामले में मंगलवार को अंतिम बहस होगी। इस केस में अब्दुल्ला आजम के पिता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां भी आरोपी हैं। मालूम हो कि भाजपा नेता एवं वर्तमान में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस कोतवाली में वर्ष 2019 में अब्दुल्ला और आजम खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि अब्दुल्ला आजम ने दो अलग-अलग जन्म तिथि से दो पैनकार्ड बनवाए हैं और दोनों का अलग-अलग उपभोग भी किया है। इस केस का ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है। सोमवार को इस केस में बचाव पक्ष के स्थगन के कारण बहस नहीं हो सकी। अब अंतिम बहस के लिए मंगलवार 14 अक्तूबर की तारीख मुकर्रर की गई है। पासपोर्ट समेत कई मामलों में सुनवाई टली रामपुर। सपा के पूर...