नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- उत्तर प्रदेश की सियासत में समाजवादी पार्टी में बुधवार को एक बार फिर हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिला है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने वरिष्ठ नेता आजम खां का हालचाल लेने रामपुर उनके घर पहुंचे। इस मौके पर रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को ही रामपुर नहीं आने दिया गया। यही नहीं, आजम की मंशा के अनुसार अखिलेश की किसी अन्य से मुलाकात नहीं हुई। आजम के घर पर केवल आजम ही अखिलेश से मिले। आजम की पत्नी तंजीन, बेटा अब्दुल्ला या परिवार का कोई सदस्य अखिलेश से नहीं मिला। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर आजम के दिल में चल क्या रहा है? अपने ही सांसद से ऐसी दूरी के पीछे सपा की क्या मजबूरी है? सवाल यह उठ रहा है कि अखिलेश को अपने परिवार से दूर रखने के पीछे की आजम की क्या रणनीति हो सकती है। राजनीतिक विश्लेषक कह रहे हैं कि सपा ने...