मेरठ, जून 8 -- रोहटा। आजमपुर और जैनपुर के जंगल में करीब 15 किसानों के नलकूपों पर सप्लाई करने वाले 18 खंभों से बिजली लाइन के तार शुक्रवार रात चोरों ने चोरी कर लिए। शनिवार सुबह खेतों पर गए किसानों को घटना की जानकारी हुई तो उनमें आक्रोश फैल गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और चोरी के खुलासे का आश्वासन दिया। रोहटा थाने पर गांव आजमपुर प्रधान सुनील के साथ पहुंचे किसानों ने बताया कि गांव शाहपुर जैनपुर और आजमपुर के जंगल में कई किसानों के नलकूप हैं। शुक्रवार देर रात चोरों ने किसान चंद्रवीर के नलकूप पर लगे ट्रांसफार्मर, चमन के नलकूप पर लगे ट्रांसफार्मर से जुड़े किसान सुखपाल, राजपाल शर्मा, भारत भूषण, सुरेन्द्र, नरेन्द्र, प्रेमवती, पूर्व प्रधान, सहंसरपाल, धर्मपाल, राजपाल सिंह, ओमवीर, प्रधान सुनील, पूर्व प्रधान मनोज सहित 17 किसानों को बिजल...