कटिहार, सितम्बर 15 -- आजमनगर, एक संवाददाता आजमनगर सालमारी का लाइफ लाइन सड़क कई जगहों पर गड्ढे बन जाने से लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं। गड्ढे में तब्दील आजमनगर सालमारी सड़क के दोनों साइड खाई है बीच में सड़क है। सड़क पर दर्जनों गड्ढे बन चुके हैं जहां आए दिन हादसा हो रहे हैं। गड्ढे में वाहन फंस जाने से आवागमन घंटों बाधित रहता है। कभी-कभी वाहन पलटी मार देने से स्थिति काफी गंभीर हो जाती है। सड़क का चौड़ीकरण के लिए प्रशासन से लेकर जन प्रतिनिधियों से क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार गुहार लगाई जा रही है। बावजूद इसके आजमनगर का लाइफ लाइन कहे जाने वाला सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है। सोशल एक्टिविस्ट अजहर निजामी ने जिला पदाधिकारी कटिहार से उक्त मामले में आजमनगर का लाइफ लाइन कहे जाने वाला सड़क की मरम्मत किए जाने की मांग की है।

हिंदी...