कटिहार, सितम्बर 3 -- आजमनगर, एक संवाददाता। आजमनगर-सालमारी रोड पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार के दिन सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान चलाये जाने से बाइक सवार लोगों के बीच हड़कंप का माहौल देखा गया। बगैर कागज की बाइक चलाने वाले लोग अन्य रास्तों से भागने लगे, परंतु जो पुलिस के सामने आ गया। उनसे विधिवत तरीके से जुर्माने वसूले गए। कुछ बाइक सवार इधर-उधर भागने में सफल हो गए परंतु कुछ लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार के दिन बाइक सवार लोगों से 42 हजार जुर्माना अलग-अलग मामलों में वसूले गए। उन्होंने बताया कि अधिकतर बाइक सवार बगैर हेलमेट के जान जोखिम में लेकर चलते हैं। लगातार दिये जा रहे नसीहत के बावजूद हेलमेट पहनना अब तक लोगों ने शुरू नहीं किया है जो काफी खेद की बात ...