दरभंगा, अक्टूबर 4 -- दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर दुर्गा मंदिर के पास गत बुधवार की देर शाम बिजली करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान आजमनगर कोईरी टोल निवासी श्याम महतो के पुत्र अमरदीप कुमार (9) के रूप में हुई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर विवि थाने के एसआई विपिन कुमार यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों को शांत करते हुए सड़क जाम समाप्त कराया। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले गई। बताया जाता है कि किशोर के माता-पिता दोनों दिव्यांग हैं। वह माता-पिता का इकलौता पुत्र था। घटना के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...