कटिहार, दिसम्बर 22 -- आजमनगर एक संवाददाता आजमनगर मुख्य बाजार में सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को लेकर प्रशासनिक स्तर से जल्द कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि आजमनगर मुख्य बाजार में अतिक्रमण का शिकार हो चुका है कुछ ऐसे लोग जो अपने निजी स्वार्थ के लिए उस सार्वजनिक स्थल सहित सरकारी जमीन पर अपने फायदे के लिए चाय, पान,गुटखा, मिठाई, एवं अन्य कई प्रकार के दुकानों को सजा कर सार्वजनिक स्थल, सरकारी जमीन को कब्जा कर लिया गया है। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आजमनगर मुख्य बाजार में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है, इसी बीच सरकारी अमीन द्वारा अतिक्रमित जगहों को चिन्हित किया गया है। इसके विरोध में कुछ लोगों द्वारा लगातार अंचलाधिकारी से शिकायत की जा रही थी। अंचलअधिकारी मो. रिजवान आलम ने ...