कटिहार, जुलाई 27 -- आजमनगर। आजमनगर घाट के निकट 300 से 400 मीटर की दूरी पर महानंदा नदी के डाउन स्ट्रीम साइड में हो रहे भीषण कटाव से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। समय रहते अगर कटावग्रस्त क्षेत्र में बचाव कार्य नहीं किया गया तो स्थिति काफी भयावह हो सकती है। कटावग्रस्त क्षेत्र से रिंग बांध की दूरी काफी कम है। परंतु भीषण कटाव की वजह से किसान का उपजाऊ जमीन तत्काल महानंदा नदी में समाहित हो रहा है। महानंदा विभाग के कार्यपालक अभियंता तथा अंचल अधिकारी के द्वारा जायजा लिए जाने के बाद भी बचाव कार्य के लिए कोई भी कदम अब तक नहीं उठाया गया है। इस बाबत रिंग बांध से सटे टोले मोहल्ले के लोगों में विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध काफी आक्रोश देखा जा रहा है। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंहा ने कहा कि कटावग्रस्त इलाके में विभागीय स्तर पर अभिलंब बचाव क...