कटिहार, जनवरी 4 -- आजमनगर। एक संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर के चिकित्सा पदाधिकारी सहित कर्मचारियों के खिलाफ आजमनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज होने का मामला प्रकाश में आया है। ज्ञात हो कि नाबालिग लड़की के बंध्याकरण मामले में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य के विरुद्ध आजमनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज होने पर इलाके में हड़कंप मच गया है। आजमनगर पुलिस ने गंभीर आरोपों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजन के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मचारियों पर नाबालिग लड़की के मर्जी के विरुद्ध बेहोश कराकर बंध्याकरण कर देने जैसे आरोप सहित कई अन्य आरोप बताते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि नाबालिग बंध्याकरण माम...