भागलपुर, फरवरी 28 -- आजमनगर, एक संवाददाता। बूंदाबांदी बारिश के बाद आजम नगर बाजार में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जातीहै। इस बाबत लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ताहै। बताते चलें कि बाजार में जल निकासी की व्यवस्था के लिए व्यावसायिक वर्ग के लोगों के द्वारा जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक से लगातार गुहार लगाइ जाती रही है् बावजूद इसके सबों ने अनसुनी कर दी है। बाजार में जल निकासी की व्यवस्था लिए नाला निर्माण कराये जाने की मांग समाजसेवियों तथा व्यावसायिक वर्ग के लोगों द्वारा लगातार किया जा रहा है फिर भी अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। व्यावसायिक वर्ग के लोगों में सोनू भगत मोनु भगत राजकुमार भगत विक्की भगत विक्की भगत राजकुमार केसरी श्याम केसरी आदि सहित लोगों ने आजमनगर बाजार का जल निकासी की व्यवस्थ...