आजमगढ़, सितम्बर 12 -- आजमगढ़, संवाददाता। बिहार ही नहीं आजमगढ़ में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पूर्व 7 लाख 90 हजार 775 डुप्लीकेट मतदाता पाए गए हैं। निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण में इतनी काफी संख्या में डुप्लीकेट मतदाता के मिलने का मामला सामने आया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से भेजी गयी डुप्लीकेट मतदाताओं का जिले के सभी 22 विकास खंडों में बीएलओ की ओर से एआई के माध्यम से सर्वे कराकर सत्यापन कराया जा रहा है। वर्ष 2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले के 1811 ग्राम पंचायतों में 37 लाख 20 हजार 84 मतदाता शामिल हैं। 22820 ग्राम पंचायत सदस्य, 2104 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 84 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव हुआ था। 18 अगस्त से शुरू हुए मतदाता पुनरीक्षण अभियान के लिए जिले में 2180 बीएलओ की सर्वे के लिए ड्यूटी लगायी गयी है। पुनरीक्षण अभियान से...