रायबरेली, दिसम्बर 27 -- रायबरेली,संवाददाता। आजमगढ़ जिले में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की शतरंज टूर्नामेंट में जिले के माता प्रसाद पटवा शतरंज खिलाड़ी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, जय वर्मा, अर्पण देवल, निवान प्रजापति, आर्यन एवं अरुणेश ने प्रतिभाग किया। सभी खिलाड़ियों ने ना केवल अन्य प्रदेशों से आए बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ अच्छे मुकाबले खेले बल्कि अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन किया। सभी खिलाड़ियों के नेतृत्वकर्ता अभिषेक पटवा ने बताया कि बच्चों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। सभी ने अपने से बड़े उम्र के खिलाड़ियों को भी पराजित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जिले में वैष्णवी चेस एकेडमी के द्वारा शतरंज खेल के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे ताकि मस्तिष्क के इस शानदार खेल का विकास जिले एवं प्रदेश में अच्छे से हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...