संभल, जून 19 -- आजमगढ़ डीएम की ओर से अभियंता के साथ किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले अभियंताओं ने कलक्ट्रेट में नारेबाजी की। आजमगढ़ डीएम को सेवा से बर्खास्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा गया। बुधवार को उत्तर प्रदेश इंजीनियर संगठन के पदाधिकारी व इंजीनियर पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश भर में कार्यरत अभियंताओं के पद गरिमा की रक्षा करते हुए किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिला आजमगढ़ में अधिशासी अभियंता के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की घटना सामने आई है। इससे प्रदेश भर के इंजीनियरों में आक्रोश है। इंजीनियरों का कहना था कि उनकों शासन द्वारा निर्ध...