अंबेडकर नगर, नवम्बर 18 -- दुलहूपुर, संवाददाता। न्योरी में चल रही 10 दिवसीय अम्बेडकरनगर प्रीमियर लीग राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अनोवेशन क्रिकेट क्लब आजमगढ़ ने जीत लिया है। मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में आजमगढ़ ने एआरसी स्पोर्ट्स टांडा को 56 रनों से शिकस्त देकर ट्राफी अपने नाम कर ली। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि रामनगर ब्लाक प्रमुख विकास यादव ने कहा कि खेल आपसी भाईचारा और सौहार्द का सबसे मजबूत माध्यम है। सभी जाति-धर्म के खिलाड़ी एक टीम बनकर खेलते हैं और उनका एकमात्र लक्ष्य अपनी टीम को जीत दिलाना होता है। फाइनल मुकाबला रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा। मैच देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक मैदान पर पहुंचे।टॉस जीतकर इनोवेशन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर में 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा ...