लखनऊ, अप्रैल 21 -- -स्नातक, परास्नातक, शोधार्थियों, अध्ययनरत विद्यार्थियों को कार्यशाला के जरिए दिया जाएगा प्रशिक्षण -राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर में 4 से 10 मई तक होगा आयोजन -8 से 17 मई तक 'वैश्विक बुद्ध एवं जातक कथाएं' विषयक होगी राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी -चित्रकला, छायांकन कला, ग्राफिक कला, मूर्तिकला व सिरेमिक कला की प्रतिभाओं को मिलेगा राष्ट्रीय मंच लखनऊ, विशेष संवाददाता योगी सरकार ने एक जिला, एक उत्पाद के तहत आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी को अंतरराष्ट्रीय पहचान दी है। सरकार अब आजमगढ़ के निजामाबाद की टेराकोटा कला (ब्लैक पॉटरी) से युवाओं को जोड़ने के लिए भी निरंतर पहल कर रही है। संस्कृति विभाग द्वारा राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर के 39वें स्थापना दिवस पर आजमगढ़ (निजामाबाद) की टेराकोटा कला से परिचित कराने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला व प्...