अंबेडकर नगर, दिसम्बर 15 -- इंदईपुर, संवाददाता। आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र की अपहृत किशोरी को बसखारी पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया। पुलिस ने पीड़िता का प्राथमिक बयान दर्ज कर तत्काल महिला आरक्षी के साथ मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र की किशोरी बीते तीन दिसंबर को कसदहां में रिश्तेदारी में आई थी, जहां से किशोरी को सनी देओल पुत्र लालमन निवासी देवला गोसाई अतरौलिया एक अन्य साथी के सहयोग से बहला फुसलाकर भगा ले गया था। पुलिस ने इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज किया था। बसखारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि उपनिरीक्षक सुनील दत्त ने मुखबिर की सूचना पर किशोरी को बरामद कर मेडिकल के लिए भेज दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...