आजमगढ़, सितम्बर 23 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दशहरा, दीवाली और छठ के मौके पर राजस्थान जाने और वहां से आने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने जोधपुर से आजमगढ़ होते हुए मऊ तक पूजा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे त्योहारी सीजन में लोगों को आने-जाने में काफी आसानी होगी। गाड़ी संख्या 04823/04824 जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल गाड़ी जोधपुर से 28 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को तथा मऊ से 30 सितंबर से 02 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को कुल 10 फेरों के लिए चलाई जाएगी। यह गाड़ी जोधपुर से 17.30 बजे रवाना होगी। जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस सिटी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या धाम, शाहगंज, खोरासन रोड होते हुए दूसरे दिन 22.15 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी। मुहम्मदाबाद से 22.47 बजे छूटकर 23.20 बजे मऊ पहुंचेगी। व...