आजमगढ़, जुलाई 11 -- आजमगढ़, संवाददाता। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चिरकिहिट गांव में दो साल पूर्व चल रहे धर्मांतरण में बलरामपुर जनपद के चार लोग पकड़े गए थे। प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। इस मामले में कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनमें चार लोग बलरामपुर, सात आजमगढ़, पांच मऊ और एक-एक आरोपी जौनपुर और गोंडा के निवासी थे। बलरामपुर जनपद का रेहरामाफी गांव इन दिनों धर्मांतरण के लिए सुर्खियों में है। मुख्य आरोपी जलालुद्दीन उर्फ झांगुर पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। एसआईटी की जांच में इस मामले में आजमगढ़ का भी नाम आया है। दो साल पूर्व बलरामपुर के कुछ लोग धर्मांधरण के लिए आए थे। इसकी जानकारी पुलिस को हो गई थी। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 25 मई 2023 को देवगांव थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना म...