आजमगढ़, जनवरी 30 -- आजमगढ़, संवाददाता। मौनी अमावस्या के पर्व पर बुधवार को नदियों और सरोवरों में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद दान कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। फूलपुर के दुर्वासा धाम, रानी की सराय के अवंतिकापुरी धाम व महराजगंज के भैरवबाबा धाम में सुबह से श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। इसके अलावा चंद्रमा ऋषि और दत्तात्रेय धाम पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान और पूजन करने पहुंचे। दुर्वासा धाम में तमसा-मंजूसा के तट पर स्नान के लिए भोर से ही आस्थावानों की भीड़ उमड़ पड़ी। तमसा-मंजूसा के संगम में स्नान कर श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारे और घंट-घड़ियाल से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। दूरदराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। शास्त्रों के ...