आजमगढ़, जून 7 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा गांव में शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे दो पक्षों में बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस के ऊपर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पथराव करने के साथ ही लाठी-डंडे से पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। हमले में बरदह थाने के एसओ समेत सात पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। एसओ को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य पुलिसकर्मियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना की जानकारी होने के बाद देर रात एसपी हेमराज मीना, एसपी सिटी मधुवन सिंह लालगंज के सीओ और पांच थानों की फोर्स के साथ गांव पहुंचे और छानबीन की। पुलिस ने इस मामले में 24 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने 14 आरोपियों को गि...