नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- यूपी एसटीएफ को शुक्रवार की सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी। 50 हजार के इनामी वाकिफ को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के जोकहरा गांव में एसटीएफ, स्वाट और दो थानों की पुलिस की संयुक्त टीम से वाकिफ की मुठभेड़ हुई। इस दौरान वाकिफ के साथ मौजूद तीन अन्य अपराधी फरार हो गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वाकिफ पर अलग अलग जिलों में गौतस्करी समेत 44 मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...