सुल्तानपुर, जून 19 -- उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन सिंचाई विभाग के खंड 49 में धरना देकर बदसलूकी करने वाले डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग सुलतानपुर, संवाददाता उत्तर प्रदेश इंजीनयर्स एसोसिएशन ने आजमगढ़ के डीएम के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है। बुधवार को अभियंताओं ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ बदसलूकी व जानलेवा हमला करने वाले डीएम के खिलाफ सिंचाई खंड 49 परिसर में धरना दिया। इसके पहले कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिले के विभिन्न विभागों के अभियंताओं ने साथी के साथ बदसलूकी करने वाले वाले आजमगढ़ के डीएम के खिलाफ नारेबाजी की। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अभियंताओं ने कहा ...