प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 20 -- खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय सब जूनियर बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया। तीन दिवसीय टूर्नामेंट के फाइनल में आजमगढ़ मंडल ने आगरा मंडल को 44-31 से हराकर खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में विधायक राजेंद्र मौर्य और जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज और क्रिकेट आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी ने विधायक का स्वागत किया। उप खेल अधिकारी रंजीत यादव और पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सचिन शुक्ला ने जिलाधिकारी का स्वागत किया। विजेता और उपविजेता टीमों को विधायक और जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रबंधक और खेल प...