नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस ने महिलाओं को लंबे समय से लंबित अदालती आदेश के तहत भरण-पोषण भुगतान में तेजी लाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के तहत तीन हफ्तों में 32 मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया और लगभग 30 लाख रुपये की वसूली की गई। दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 125 के तहत आदेशित ये भुगतान अदालत के बार-बार के निर्देशों और वसूली वारंट जारी होने के बावजूद वर्षों से अटके हुए थे। महिला हेल्प डेस्क और एक टास्क फोर्स से एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया था ताकि बकाएदारों का पता लगाया जा सके, अनुपालन के लिए दबाव बनाया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि बकाया राशि सही लाभार्थियों तक पहुंचे। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, आजमगढ़ के वरिष...