बदायूं, जून 19 -- बदायूं संवाददाता। आजमगढ़ डीएम द्वारा सिंचाई विभाग के एक्सईएन के साथ बदसलूकी एवं जानलेवा हमला करने के विरोध में पीडब्ल्यूडी के डाक बंगला के सामने उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में बाढ़, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी एवं आरईडी के अभियंताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। धरना प्रदर्शन में अभियंताओं ने कहा कि प्रदेश के अभियंताओं द्वारा पूर्ण लगन और निष्ठा के साथ विकास कार्यों को संपादित किया जाता है, लेकिन डीएम द्वारा अभियंताओं के उत्पीड़न व उनके पद की गरिमा को ठेस पहुंचाये जाने की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं। आरोप है 13 जून को आजमगढ़ डीएम द्वारा वहां तैनात सिंचाई विभाग के एक्सईएन अरुण कुमार सचदेवा को आवास पर बुलाकर गालीगलौज की गई एवं जान से मारने की नीयत...