गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन ने बुधवार को जिलाधिकारी आजमगढ़ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना दिया। सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता (गंडक) कार्यालय के सामने आयोजित विरोध प्रदर्शन में अभियंताओं ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा। पदाधिकारियों ने दोषी जिलाधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी आजमगढ़ ने 13 जून को सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण सचदेवा को अपने आवास पर बुलाकर गाली दी। उन पर डंडे से हमला किया। वक्ताओं ने कहा कि यह घटना एक जिम्मेदार क्लास वन अधिकारी के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाली है। इसके बाद अभियंताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी क...