आजमगढ़, दिसम्बर 2 -- शाहगढ़ (आजमगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। सपा प्रमुख अखिलेश यादव मंगलवार दोपहर लखनऊ से दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह के घर घोसी जाते समय मुबारकपुर के हरैया के पास पौन घंटे तक जाम में फंसे रहे। रोडवेज बस की टक्कर से महिला की मौत से नाराज ग्रामीणों ने लखनऊ-बलिया हाइवे जाम कर दिया था। खबर पाकर पहुंची दो जिले की पुलिस ने उन्हें निकालने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण उनकी गाड़ी के सामने आ गए। अखिलेश ने मौके पर महिला के परिजनों को एक लाख रुपये की नगद सहायता दी। जहानागंज थाना क्षेत्र के बस्ती गांव निवासी 50 वर्षीय लालमुनी पत्नी जोगखन राम मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे हरैया बाजार से दवा लेकर घर जा रही थी। इस दौरान आजमगढ़ से मऊ की ओर जा रही रोडवेज बस की टक्कर से उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने लखनऊ-बलिया मार्ग जाम कर दिया। इस बीच ...