गंगापार, सितम्बर 26 -- हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद। पेट्रोल पंपों पर गैलन में डीजल या पेट्रोल भराकर गाड़ी से भागने की इलाके में कई घटनाए हो गईं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से खुलासे के करीब पहुंची तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए। पता चला कि जिस नंबर की गाड़ी से वारदात हुई वह आजमगढ़ की है। गाड़ी के पते पर पहुंची पुलिस टीम तो मालिक ने बताया कि मेरी गाड़ी का जो नंबर है उसी नंबर का प्लेट बदमाश अपने गाड़ी में लगाकर वारदात कर रहे हैं। मालिक ने बताया कि अलग-अलग जिलों से अब तक सात पुलिस टीम आ चुकी है। बता दें कि हंडिया कोतवाली क्षेत्र के उपरदहा स्थित पेट्रोल पंप पर सप्ताहभर पूर्व रात के वक्त पहुंचे पिकअप सवार बदमाश चार ड्रम डीजल भराकर भाग निकले थे। मामले के खुलासे में लगी है। इस बीच पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पता लगा ली कि जिस गाड़ी म...