रामपुर, जून 19 -- रामपुर। आजमगढ़ के डीएम रविंद्र कुमार के खिलाफ रामपुर में भी उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन किया। लोक निर्माण, सिंचाई और नलकूप विभाग के इंजीनियर्स ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रकट किया और घटना के संबंध में डीएम जोगिंदर सिंह को ज्ञापन दिया। उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के अनुसार 13 जून को डीएम आजमगढ़ ने वहां अधिशासी अभियंता को अपने आवास पर बुलाया। वहां उन्होंने अभियंता के साथ गाली-गलौज की और डंडे से मारपीट की। इस घटना के विरोध में शहर स्थित सर्किट हाउस में इंजीनियर्स एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन किया। एसोसिएशन ने डीएम के खिलाफ कई मांगें रखी हैं। वे चाहते हैं कि डीएम को निलंबित किया जाए। उनके इस कृत्य को सेवा पुस्तिका में अंकित किया जाए और डीएम का आजमगढ़ से तबादला किया जाए। एसोसिएशन ने कहा कि प्रदेश...