प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 18 -- प्रतापगढ़। आजमगढ़ डीएम के दुर्व्यवहार से आहत उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले बेल्हा में तैनात इंजीनियरों ने बुधवार को सिंचाई विभाग परिसर में धरना दिया। इसके बाद शासन को सम्बोधित तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन एसडीएम फर्स्ट को सौंपा। इसमें आजमगढ़ में तैनात सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता इं. अरुण सचदेव को अपने आवास पर बुलाकर धमकी देने और डंडे से पिटाई के आरोपी डीएम को भारतीय प्रशासनिक सेवा से तुरंत बर्खास्त करने, मुकदमा दर्ज कराने व आरोपी डीएम इसके पूर्व जहां-जहां तैनात रहे हैं वहां उनके कार्यव्यवहार की समीक्षा के समिति गठित कर केंद्रीय सिविल सेवा (आचरण) नियमावली के तहत कार्रवाई की मांगें शामिल हैं। धरने में इं. आशुतोष सारस्वत, इं. ओपी चौरसिया, इं. अजय कुमार, इं. सुजीत राय और इं. मनीष कुमार सहित काफी स...