आजमगढ़, जुलाई 6 -- बरदह। स्थानीय थाना क्षेत्र के जिंदोपुर गांव के मकबूल पूरा निवासिनी 50 वर्षीय लीलावती देवी पत्नी रमाशंकर शनिवार देर शाम को घर से कुछ दूर स्थित बाग में आम बिनने गई थी। परिजनों का कहना है कि उसी दौरान जहरीले सर्प ने लीलावती के पैर में डस लिया। जिससे वह घर पर आकर अचेत हो गई। परिजन उसे अचेतावस्था में इलाज के लिए ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे लालगंज सामुदायिक स्वस्थ केंद्र के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृत लीलावती के एक पुत्र बिक्की और दो पुत्री वंदना एवं रंजना हैं। वंदना की शादी हो चुकी है, पति घर पर रह कर मजदूरी करता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...