गोंडा, जून 18 -- -आजमगढ़ के डीएम को बर्खास्त करने की मांग कर रहे अभियंता गोंडा, संवाददाता। आजमगढ़ की घटना से आक्रोशित उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले अभियंतों ने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान अभियंताओं ने जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही आजमगढ़ के जिलाधिकारी रवीद्र कुमार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। बुधवार को करीब 11:00 बजे सिंचाई विभाग के सभी खंडों के अभियंता एकत्रित हुए। इस दौरान सभी ने प्रदर्शन के साथ जमकर नारेबाजी भी की। जिलाधिकारी रवीद्र कुमार को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग की। यही नहीं उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की भी मांग किया । पदाधिकारियों ने मांग की कि जहां-जहां पर भी वह तैनात रहे। इनके द्वारा किए गए कार्यों की सक्षम समिति बन...