पटना, अप्रैल 14 -- आगामी विधानसभा चुनाव में आम जनता पार्टी- आजपा 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यदि किसी पार्टी के साथ गठबंधन हुआ तो उसके मुताबिक रणनीति तय की जाएगी। सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी ने ये बातें कही। इसके साथ ही पार्टी पदाधिकारियों को पूरे बिहार में संगठन को मजबूत करने और सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की तैयारी करने का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर बिहार कार्यकारिणी अध्यक्ष नन्द किशोर ठाकुर, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि वात्सायन, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मोहम्मद परवेज खान, राष्ट्रीय महासचिव शिवनाथ प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुदर्शन सिंह, राष्ट्रीय सचिव राम किशोर सिंह, प्रभारी बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर, महिला मोर्च...