बांका, अप्रैल 21 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के घोड़बहियार पंचायत अंतर्गत चित्रसेन महादलित टोला में छह वर्ष पूर्व पीएचईडी के द्वारा नल जल योजना चालू किया गया था। 5 -5हजार लीटर के दो टंकी लगाई गए थे। करीब 140 घरों में सप्लाई लाइन के माध्यम से टोंटी लगाई गए थे। उद्देश्य घर घर नल का जल पहुंचाने का था। लेकिन कुछ दिनों बाद ही मेंटेनेंस के अभाव में टंकी, मशीन, मोटर, बोरिंग, सप्लाई लाइन सब खराब हो गए। शिकायतों पर कभी ध्यान नहीं दिया गया। आधे अधूरे जैसे तैसे कुछ कुछ करके समय बिताते रहा और महादलित पेयजल को आज तक टेस्ट रहे। गांव में अनेकों बार विकास शिविरों का आयोजन हुआ। शिकायत लिए गए। दावे किए गए लेकिन परिस्थिति जस की टस बनी हुई है।बताया जाता है की विभागीय अभियंता आते हैं चक्कर लगाकर चले जाते हैं और सब कुछ ठीक रहने की रिपोर्ट जि...