नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 17 का रीसेंट एपिसोड काफी चर्चा में रहा। इसमें इशित भट्ट नाम के एक बच्चे इशित भट्ट की बातचीत के तरीके पर इंटरनेट पर बहस छिड़ गई। अब एक और एपिसोड में एक बच्ची की बातें सुनकर बिग बी ने उसकी तारीफ की और हैरानी जताई कि आजकल के बच्चे कैसे बातें करते हैं।बिग बी हुए हैरान एपिसोड में देहरादून की एंजल नथानी हॉटसीट पर थीं। 3 लाख के सवाल के लिए एंजल ने ऑडियंस पोल यूज किया था। एंजल का जवाब सही निकला। एंजल ने शो में अपनी पसंद-नापसंद पर भी बात की। बताया कि उन्हें फास्टफूड खाना पसंद है लेकिन उनकी मां खाने नहीं देतीं। अमिताभ बच्चन ने एंजल के बातूनी नेचर और दिमाग की तारीफ की। वह बोले, 'आज कल के बच्चे पता नहीं क्या-क्या बातें करते हैं।'इशित भट्ट हुए थे ट्रोल बता दें कि बीते एक एपिसोड में 10 साल ...