मेरठ, दिसम्बर 6 -- मेरठ। छह, सात और 21 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से मेरठ जिले के 30 केंद्रों पर एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर डीएम डा.वीके सिंह की ओर से पुलिस, प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, बिजली विभाग को भी सतर्क किया गया है। डीएम ने कहा है कि यह अति संवेदनशील परीक्षा है। ऐसे में परीक्षा अवधि में विशेष सतर्कता बरती जाए। उ.प्र.लोक सेवा आयोग की ओर से छह, सात और 21 दिसंबर को दो सत्रों प्रथम सत्र सुबह 9 से 11 बजे और द्वितीय सत्र अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक में आयोजित सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला) शाखा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन होगा। मेरठ में 30 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। डीएम की ओर से प्रत्येक पर...