गुड़गांव, फरवरी 25 -- गुरुग्राम। आचार संहिता हटने के बाद सर्दर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) की विशेष मरम्मत का टेंडर आवंटित किया जाएगा। इस टेंडर को लेकर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा की अध्यक्षता में टेंडर आवंटन समिति की बैठक हो चुकी है। बैठक में सबसे कम कीमत पर इस टेंडर के तहत आवेदन करने वाली कंपनी से समझौता वार्ता (नेगोसिएशन) करने के बाद आवंटन को लेकर फैसला लिया जा चुका है। आचार संहिता हटने के बाद तुरंत बाद टेंडर आवंटित कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि मार्च माह के तीसरे सप्ताह से इस मुख्य सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा। करीब पांच किलोमीटर लंबी यह मुख्य सड़क द्वारका एक्सप्रेस वे और दिल्ली-जयपुर हाइवे को गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर वाटिका चौक के समीप जोड़ती है। मौजूदा समय में इस सड़क पर ...