लखनऊ, फरवरी 12 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने अयोध्या में भगवान रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आचार्य सत्येंद्र दास का पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्र के प्रति आपका सेवा व समर्पण भाव जगत के लिए वंदनीय एवं स्मरणीय रहेगा। उन्होंने परमपिता परमेश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा शोकाकुल परिजनों एवं उनके अनुयायियों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...