कटिहार, नवम्बर 18 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले 40 दिनों से आदर्श आचार संहिता लगा होने के कारण सभी सरकारी अधिकारी व कर्मी निर्वाचन कार्यों में लगे थे। विभागों में योजनाओं व आमलोगों से संबंधित कोई काम नहीं हो रहा था। रविवार की शाम चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता वापस लिए जाने की घोषणा की गई। आचार संहिता खत्म होने तथा चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। सोमवार को सरकारी कार्यालयों में काम काज ने रफ्तार पकड़ी। समाहरणालय में अपने काम से आने वाले लोगों की भीड़ देखी गई। हलांकि दो दिन पूर्व ही मतगणना संपन्न होने के कारण अधिकांश पदाधिकारी व कर्मी भी कार्यालय विलंब से पहुंचे। चुनावी कार्य में पिछले एक महीने से भी अधिक समय से व्यस्त रहने के कारण कई अधिकारी अवकाश पर थे। आचार ...